एड्स की नहीं थी खबर, इस खूबसूरत जिंदगी को निगल गई मौत

1 दिसंबर 30 वां एड्स दिवस; "सलाना 10 लाख लोगों की मौत, बीमारी की जागरूकता न होना है वजह" - WHO

जेनेवा (स्विटजरलैंड) : 1 दिसंबर 1988 में WHO द्वारा शुरू किए गए एड्स दिवस को आज
के ही दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है | पूरी दुनियाभर में कई लोग ऐसे हैं
जिन्हें इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं होती | और इसकी वजह से वो देरी से इलाज कराते
हैं इस दौरान उनकी मौत भी हो जाती है | ऐसे ही एक उदाहरण है फ्रेडी मर्करी का जिनकी
मौत भी जागरूकता के न होने से ही हुई थी उन्होंने इस बीमारी से लंबे समय तक संघर्ष किया
लेकिन एक छोटी सी गलती भारी पड़ गई |


WHO के अनुसार एड्स के कुछ हताशापूर्ण आंकड़े :

विश्व स्वास्थ्य संगठन नें एड्स दिवस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है उसमें कुछ ऐसे तथ्य हैं जो चौकाते हैं –

आप भी तो इस गलतफहमी में नहीं ?

इस बीमारी में लोगों के मन में यह बात की शंका भर जाती है कि साथ बैठने-उठने व घूमने-फिरने से एड्स फैलता है लेकिन WHO की मानें तो इनसे एड्स नहीं फैलती है –

तो इससे यह मतलब निकलता है कि अगर इसके लिए समाज में जागरूकता हो तो लोग इससे बच सकते हैं या जो प्रभावित हैं वो समय से इलाज लें तो बेहतर जिंदगी जी सकते हैं |