PM मोदी को अनफॉलो करने पर वाइट हाउस ने दिया दिलचस्प जवाब, पढ़ कर कलेजे को ठंडक पड़ेगी

नई दिल्ली: पिछले कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के ट्वीटर अकाउंट को वाइट हाउस द्वारा अनफॉलो किये जाने पर चर्चा का बाजार गर्म हो चला है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने चुटकी लेते हुए इसे दुखद करार दिया है।


वही कई लोग इसे USCIRF की उस रिपोर्ट से जोड़ कर देख है जिसमे भारत पर अमेरिकी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के अधिकारों के हनन के विरोध में तुरंत सैंक्शन लगाने की गुजारिस की गई है। परन्तु सच्चाई इन सबसे बेहद परे है।

क्या कहा वाइट हाउस ने
वाइट हाउस के सीनियर अधिकारियो के अनुसार जब भी राष्ट्रपति किसी भी देश की विदेश यात्रा पर जाते है तो वाइट हाउस कुछ समय के लिए उस देश के सर्वोच्च नेताओ के ट्वीटर को फॉलो करता है ताकि वह उनके ट्वीट्स को रीट्वीट कर सके।

यह एक आम प्रक्रिया है जो अमेरिकी राष्ट्रपति की हर यात्रा पर अपनाई जाती है। वाइट हाउस के अनुसार इसी प्रक्रिया के तहत पीएम मोदी, पीएमओ व राष्ट्रपति कोविंद के ट्वीटर अकाउंट को फॉलो किया गया था। हालंकि वाइट हाउस खबर लिखने तक भी भारत के अमेरिका स्थित दूतावास व पीएमओ को फॉलो कर रहा है।

आपको बता दे कि वाइट हाउस किसी अन्य देश के नेता व दूतावास को फॉलो नहीं करता है परन्तु अभी तक पीएम के व्यक्तिगत अकाउंट को अनफॉलो करने के बावजूद पीएमओ व भारतीय दूतावास को फॉलो करना जारी किये हुए है।

Fun Fact: This media house is being propelled by the Students of University of Delhi!!!