परली (महाराष्ट्र) : बड़े बड़े दावे कर रहीं BJP सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे बुरी तरह अपनी सीट हार गई हैं |
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार कई चेहरों के लिए आंसू लेकर आया, राज्य में एक ऐसा ही महिला नेता का चेहरा था जो खुद के चचेरे भाई नें मायूस होने के लिए मजबूर कर दिया |
दरअसल महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से देवेंद्र फडनवीस वाली BJP सरकार में ग्रामीण, बाल व महिला विकास मंत्री रहीं पंकजा मुंडे को उनके ही चचेरे भाई व NCP उम्मीदवार धनंजय मुंडे नें लगभग 3 हजार वोटों से हरा दिया |
उधर अपने ही बहन को हराने वाले धनंजय नें अपने कार्यकर्ताओं को शख्त हिदायत दी है कि उनकी बहन पंकजा के खिलाफ़ कोई भी नारेबाजी नहीं करेगा |
इस चुनावी रण में मिली अप्रत्याशित हार से पंकजा काफ़ी मायूस हुई हैं हालांकि कि मीडिया से उन्होंने कहा कि वो इस फ़ैसले का सम्मान करती हैं |
आपको बता दें कि इस परली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा को कुल 91,413 यानी 40.76% वोट मिले जबकि विजयी प्रत्याशी व उनके भाई धनंजय को कुल 1,22 ,114 यानी 54 .45 % वोट मिले |
हालाँकि मंत्री पंकजा मुंडे अपने भाषणों के जरिए अपने जीत के लिए आत्मविश्वास से लबालब रहा करती थीं ऐसा ही एक बयान उन्होंने देकर फ़िर से मंत्रालय संभालने को ताल ठोका था जोकि बुरी तरह फेल हो गया |
जनवरी 2019 में नांदेड़ की एक जनसभा में भाषण में दोबारा मंत्री पद का विश्वास दिलाते हुए कहा था कि “धनखर समाज को आरक्षण दिलाए बिना मैं मंत्रालय कदम नहीं रखूँगी …”