गुरुग्राम (NCR) : शाहीन बाग़ की राजनीति पर करणी सेना नें कहा कि हम 15 मिनट में हटा देंगे।
एक तरफ़ दिल्ली में विधानसभा चुनाव व दूसरी तरफ शाहीन बाग़ का धरना वर्तमान में देश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। इसको लेकर अब करनी सेना भी कूद चुकी है।
30 जनवरी को दिल्ली NCR गुरुग्राम मेंं अपना स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूूूरज पाल अम्मू नें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देश में चल रहे वर्तमान राजनीतिक माहौल पर नाअपनी स्थिति बताई।
सूरजपाल अम्मू ने कहा कि “शाहीन बाग का ड्रामेबाजी क्यों जारी रख रखा है इसे अभी तक उठ जाना चाहिए। यदि दिल्ली पुलिस के वश में नहीं है और वह नाकाम है तो हल्का सा इशारा करणी सेना का दे दें हम 15 मिनट में हटा देंगे।
इसके आगे करणी सेना ने कहा कि “हिंदुओं को धमकाओ मत, हिंदुओं को हल्के में मत लो। हिंदुओं को हल्के में लिया तो करणी सेना यदि शहीन बाग की तरह दिल्ली में इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई और दिल्ली में चारों तरफ से घेर ली तो सोचो क्या हालत होगी।”
वहीं CAA पर करणी सेना ने कहा कि “CAA कानून का सम्मान हो, देश में हिंदुओं को कोई चुनौती न दे कि हम 25 करोड़ हैं। वो 25 करोड़ हैं तो हम 110 करोड़ हैं और धमकी न दें। वरना करणी सेना इसका अच्छे से इलाज करना जानती है।”