वीरेंदर सहवाग ने पोस्ट साझा कर लगाए आरएलपी पर धोखाधड़ी के आरोप

राजस्थान(जयपुर) : राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में उभरे हनुमान बेनीवाल के ऊपर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने धोखा धड़ी के आरोप लगाए है। दरअसल हनुमान बेनीवाल राजस्थान में किसानो के मुद्दों के साथ राजस्थान के मैदान में ताल ठोक रहे जिसपर उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है, बेनीवाल द्वारा गठित पार्टी राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के द्वारा अखबार में एक प्रचार दिया गया था जिसमे आसींद हुरड़ा विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनसुख गुर्जर द्वारा अपील की गयी है की हनुमान बेनीवाल और वीरेंदर सहवाग द्वारा आसींद में आरएलपी के समर्थन में रैली आयोजित की जा रही है।

जिसकी फोटो वीरू ने फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा की “झूठ अलर्ट-
मैं दुबई में हूँ और इन्मे से किसी व्यक्ति से कभी सम्पर्क नहीं हुआ!
यह लोग मेरा नाम धोकाधड़ी से इस्तेमाल कर लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहे हैं। ऐसे झूठ से सावधान रहिये।”


जिसके बाद विरोधियो द्वारा पार्टी पर धोकेबाजी से भीड़ जमा करने के आरोप मढ़े जाने लगे है। भाजपा से सूबे के नेता राम लाल ने कहा की “आरएलपी सिर्फ धोखाधड़ी करके भीड़ जुटा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण सबके सामने है”।
वही इस मुद्दे पर पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का बयान आना बाकी है, हमने बेनीवाल जी से संपर्क साधने की कोशिशे की परन्तु उनकी तरफ से इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।