नईदिल्ली : कोरोना संकट में RSS संगठन की सेवा की तारीफ खुद विराट कोहली ने कर दी है।
दुनिया सहित भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है इसी बीच कई लोग प्रभावितों की दिनरात मदद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में देश दुनिया का सबसे बड़ा संगठन RSS भी शामिल रहा है।
अब RSS संगठनों की मानवतावादी सेवा श्रम की तारीफ खुद दुनिया के सर्वोच्च क्रिकेटर विराट कोहली ने की है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसके लिए लगभग 40 सेकंड के वीडियो जारी कर RSS के संगठन सेवा भारती की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “हैलो दोस्तों, आपका दिन शुभ हो। आपको हैलो के लिए ये मेरा छोटा सा संदेश है। मुझे आशा हैै कि आप लोग स्वस्थ होंगे। मैं दिल्ली सेवा भारती को बधाई देना चाहता हूँ, जिसने पूरे साल अद्भुत काम किया।”
विराट कोहली आगे कहते हैं, “अब उन्होंने दिल्ली के स्कूलों में अपनी सेवाएँ देने का निर्णय लिया है। जहाँ जाकर वो अपनी सेवा ड्राइव चलाएँगे और दूसरों की मदद करेंगे। तो इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि आप इसे दिल से और पवित्र उद्देश्य से करें और आप जो सबसे बेहतर कर सकते हैं, वो है दूसरों की मदद, दूसरों की सेवा। मैं आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। आपके शुभ कार्यों को देखते हुए ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें।”
आपको बता दें कि देशभर में RSS के कई संगठन प्रवासी मजदूर, महिला, दूर दराज के गांवों में लॉक डाउन के दौरान 3 करोड़ से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं।
Seva Bharati , Delhi’s service initiatives lauded by @imVkohli pic.twitter.com/bRMEaabrLw
— B L Santhosh (@blsanthosh) May 17, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】