सफाई कर्मचारी ने गटर में डुबकी मार निकाली ईंट, वीडियो वायरल

बीते माह सितम्बर में 5 सफाई कर्मचारियों कि जान अव्यवस्था के कारण चली गई थी।

मध्य प्रदेश(इंदौर) : देश भर में सीवर सफाई कर्मचारियों के हालातो पर सरकारों ने कभी कोई ध्यान नहीं दिया है। आजादी के 70 वर्ष बीतने के बावजूद सफाई कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डाल कर ही सफाई करनी पड़ रही है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी दूषित पानी से लबालब भरे गटर में डुबकिया मार रहा है।

घटना इंदौर कि है जहा एक गटर में ईंट फंस जाने के कारण उसमे पानी जाम हो गया। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कैसे 11 फुट गहरे गटर में एक सफाई कर्मचारी पाइप को पकड़ कर उसमे गोते मारता है व ईंट को निकालने का प्रयास करता है लगातार तीन से चार बार सांस रोक कर वह ईंट निकालने का प्रयास करता है जिसमे वह सफल भी हो जाता है परन्तु जिस तरह से वह जोखिम उठाते हुए यह कार्य कर रहा है उसको देख कर आपका दिल जरूर सहम जायेगा।

आज भी देश में सफाई मशीनो के बिना ही कि जाती है जिसे अंजाम देने के लिए कई बार सफाई कर्मचारियों को अपनी जान तक जोखिम में डालनी पड़ती है। आपको हम बताते चले कि बीते माह सितम्बर में 5 सफाई कर्मचारियों कि जान अव्यवस्था के कारण चली गई थी।

पुरे वाक्ये को देखने के बाद एक फेसबुक यूजर लिखते है कि “साहसिक कार्य है किंतु बहुत ही खतरनाक भी इन्हें आधुनिक उपकरण मुहैया कराया जाना चाहिए गंदे पानी से भरे हुए गड्ढे को मोटर के माध्यम से खाली करने के उपरांत थी कार्य कराया जाना चाहिए ऐसी खतरनाक स्थिति में नहीं यह बहुत ही जोखिम भरा है”।

वही इसपर शिवम् वाजपेयी ने लिखा ” वास्तव में असली मेहनतकश लोग ये है आरक्षण इनके परिवार के लोगों को मिलना चाहिये”।