रमेश बिन्द ने कहा “ब्राह्मणो को पीटने वाली वीडियो फर्जी है”, देखिये वीडियो का वायरल टेस्ट

रमेश बिन्द ने कहा कि उन्हें आशा है की ब्राह्मणो का आशीर्वाद उनपर बना रहेगा।

भदोही: भदोही की सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे रमेश बिन्द की वीडियो आग की तरह वायरल होते ही बिन्द का टिकट काटने की वकालत शुरू हो गयी है।

अपने खिलाफ माहौल बनता देख व ब्राह्मणो का गुस्सा देख रमेश बिन्द ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी की है जिसमे वह अपनी वीडियो को फर्जी करार दे रहे है।

मजेदार बात यह है की उनकी तरफ से न तो कोई और वीडियो अभी तक आ सकी है जिसमे वह कुछ अलग बोल रहे हो और न ही उनकी ओर से कोई तर्क दिया गया की वह उस वक़्त बता क्या रहे थे।

हमारे साथी ने जब वीडियो की गहनता से जांच की तो जिस तरह बिन्द जी अपने हाथ घुमा घुमा कर जनेऊ दिखाने की कला प्रदर्शित कर रहे थे उसी समय से उनकी आवाज भी मेल खा रही है।



अगर मान भी लिया जाए की वीडियो फर्जी है तो उसके बदले अभी तक दूसरी वीडियो जारी क्यों नहीं की गयी है? और वीडियो को ध्यान से देखने पर आपको साफ़ दिखेगा की उनके हाथ के एक्शन उनकी आवाज से साफ़ मेल खा रहे है।

ध्यान से वीडियो देखिये जब वह पुलिस वाले के बूट से मारने का इशारा करते है तो वह उनके बोलने वाले शब्दों से साफ़ मेल खा रहा है।

उसके बाद गौर करियेगा जब बिन्द जी कह रहे है की गर कोई ब्राह्मण किसी बिन्द को पिटेगा तो कोने कोने में ऐसे “खोले इ जनेऊ पहने हा की नाही” पर उनका हाथ उसी तरह से जनेऊ ढूंढने की कोशिश करके दिखाने का प्रयास कर रहा है।

उनके होठ, उनका हाथ सटीक आवाज पर बैठ रहा है जिससे साफ़ हो रहा है की वीडियो पूरी तरह से सत्य है।



पर जब वीडियो वायरल हुआ तो अपना वोट बचाने तो उन्हें आना ही था इसलिए पूर्व बसपा विधायक रमेश बिन्द ने बिना किसी तर्क के साफ़ साफ़ कह डाला कि वीडियो एडिट हुआ है।

आपको दिखेगा कि उन्ही के बगल में बैठा एक और व्यक्ति उनकी वीडियो बना रहा है तो वही वीडियो नेता जी जारी कर दे और दूध का दूध और पानी का पानी कर दे।

हमारे दिल्ली विश्विधालय के साथी ने जब उनका फ़ोन लगाकर पूछने का प्रयास किया गया तो उनका फ़ोन बंद जा रहा था।

वहीं बिन्द कि तरफ से कहा गया है कि”78 भदोही लोकसभा केंद्र के समस्त जनमानस को मैं भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द प्रणाम करता हू, मैं पूरी निष्ठा के साथ समाज के हर वर्ग से जुड़ा रहा हू और विगत दो दशक से प्रत्येक वर्ग के आशीर्वाद से एक सेवक की भांति कार्य कर रहा हूँ |



पिछले दिनों एक फर्जी विडिओ को एडिट कर मुझे ब्राह्मण समाज का विरोधी बताने का कुचक्र विरोधी द्वारा किया जा रहा है, मैंने कभी किसी जाति समाज का अपमान कभी नहीं किया और न ही यह मेरी आवाज है, ब्राह्मण समाज हमारा सिरमौर और सदैव पूजनीय है, सभी वर्ग का आशिर्वाद लेकर हम मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे और भदोही लोकसभा में आप सभी आवाज बनेंगे”।