पाक को झटका, अमरीकी संस्था नें कहा हिंदुओं का जबरन इस्लाम में हो रहा धर्मांतरण

वाशिंगटन (US) : अमरीकी संस्था USCIRF नें पाक हिंदूओ के जबरन धर्म परिवर्तन की रिपोर्ट बताई है।

पाकिस्तान में, हिन्दू, सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों पर अमरीकी संस्था नें पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है।

हालिया रिपोर्ट में अमरीकी संस्था USCIRF नें पाकिस्तान में हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन व ईश निंदा कानून जैसे मुद्दों को मुखरता से उजागर किया है। इस रिपोर्ट में संस्था ने माना है कि यहां हिन्दू सहित अन्य धार्मिक समुदायों के जबरन धर्मांतरण हो रहे हैं।

USCIRF नें 2020 की अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून और अहमदिया (पाकिस्तानी अल्पसंख्यक समुदाय) विरोधी कानूनों को सुनियोजित तरीके से लागू करने पर चिंता जताई है।

इसके बाद संस्था ने हिन्दू सहित अन्य धर्मों को जबरन इस्लाम में धर्मांतरण को लेकर पाकिस्तान में ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर भी आपत्ति जताई गई है।

वहीं संस्था नें जबरन धर्मांतरण जैसे मुद्दों को हल करने में पाकिस्तान की विफलता  बताई और प्रतिबंधित धार्मिक स्वतंत्रता को अति गंभीर के रूप से दिखाया है।

USCIRF (यूनाईटेड स्टेट्स कमिशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम) संस्था के बारे में बता दें कि ये अमरीकी आयोग है जो स्वतंत्र रूप से विश्व भर में धार्मिक स्वतंत्रता के लिए काम करता है। और समय समय पर धार्मिक समुदायों के लिए रिपोर्ट जारी करता है।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】