‘सबसे कठिन इंटरव्यू राउंड के नहीं थे टॉपर कनिष्क कटारिया’: UPSC

भारतीय संघ लोकसेवा आयोग नें जारी किया CSE-2018 में चयनित अभ्यर्थियों की मार्कशीट, 55.35% अंको के साथ टॉपर बने थे कनिष्क कटारिया

नईदिल्ली : UPSC की जारी मार्कशीट में कनिष्क को तीसरे राउंड में 195 अभ्यर्थियों से कम अंक मिले जबकि दूसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त स्कोरिंग की थी |

हाल ही में भारतीय संघ लोकसेवा आयोग(UPSC) नें CSE-2018 में चयनित सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी कर दी है | इसमें हमारे सामने कई तथ्य निकलकर सामने आए हैं जिसका हमनें गहन विशलेषण आपके लिए किया है |

इस बार के टॉपर SC कटेगरी से हैं यानी कनिष्क कटारिया जोकि IIT बाम्बे से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने SC कटेगरी से 2010 IIT में भी टॉप किया था हालांकि ओवरऑल उनकी रैंकिंग 44वीं थी | लेकिन इस बार कनिष्क नें टॉप करते हुए तीनों राउंड में सबसे ज्यादा 1121 नंबर हासिल किए | लेकिन आपको बता दें कि पहला राउंड प्रीलिम्स होता है जोकि क्वालीफाइंग मात्र होता है और उसके लिए सिर्फ 33% नंबर जरूरी होते हैं और अभ्यर्थी को दूसरे राउंड में बैठने का मौका मिलता है हालांकि प्रीलिम्स के नंबर मार्कशीट में नहीं जोड़े जाते हैं |

कनिष्क नें लिखित परीक्षा में जबरदस्त स्कोरिंग की और 1750 में से सबसे अधिक 942 अंक स्कोर किए | और दूसरे टॉपर  अक्षत जैन से उन्होंने 60 अंक ज्यादा स्कोर किए और इसमें उनके वैकल्पिक विषय गणित का बहुत बड़ा योगदान रहा | हालांकि अंतिम राउंड यानी इन्टरव्यू में कनिष्क को पहले की तरह स्कोरिंग नहीं मिली और 275 में से सिर्फ 179 अंक मिले जबकि अक्षत जैन को उनसे अधिक 198 अंक मिले | वहीं थोडा चौकाने वाली बात भी रही कि जहाँ 179 अंक के साथ कनिष्क टॉपर बने वहीं इन्टरव्यू में 195 अभ्यर्थियों को उनसे अधिक अंक यानी 179+ मिले हैं |

CSE-2018 MARKSHEET

वहीं सबसे कठिन राउंड माने जाने वाले इन्टरव्यू राउंड में 10 लोगों को 206 अंक मिले जोकि टॉपर कनिष्क के नंबरों से 27 अंक ज्यादा हैं |

उधर प्रतिशत गणित बताती है कि पिछली बार की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी हुई हैं और इस बार के टॉपर को कुल 55.35% अंक मिले जबकि दूसरे टॉपर अक्षत को 53.33% अंक मिले |