लखनऊ (UP) : UPPSC नेें नए नियमों में कहा कि आरक्षण का लाभ लिया तो अनारक्षित वर्ग में चयन नही होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC की PCS समेत सभी अन्य परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम के अनारक्षित वर्ग में आरक्षित वर्ग की ओवरलैपिंग नहीं हो सकेगी।
किसी भी स्तर पर आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को उसकी अपनी ही श्रेणी में चयनित किया जाएगा। अनारक्षित के बराबर या अधिक कटऑफ अंक होने के बावजूद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी की आरक्षित वर्ग में ओवरलैपिंग नहीं कराई जाएगी।
हाल ही में UPPSC की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस किसी परीक्षा में प्री, मेंस, इंटरव्यू, स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल है वहां किसी भी स्तर पर SC/ST, OBC व EWS आरक्षण का लाभ लेने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी को उसी की श्रेणी में चयनित किया जाएगा। भले ही अंतिम चयन परिणाम में उसका कटऑफ अनारक्षित वर्ग के बराबर या अधिक हो।
इस व्यवस्था में स्क्रीनिंग टेस्ट को भी शामिल किया गया है। ऐसे में आयोग का ये फ़ैसला सीधी भर्ती पर भी लागू होगा।
वहीं, अगर आरक्षित वर्ग कोई भी अभ्यर्थी किसी भी स्तर पर आरक्षण का लाभ नहीं लेता है एवं प्री, मेंस, इंटरव्यू,स्क्रीनिंग में शुरू से उसका कटऑफ अंक अनारक्षित वर्ग के बराबर या अधिक होता है और अंतिम परिणाम में यही स्थिति बनी रहती है तो उसे पहले की तरह ही आरक्षित वर्ग में चयनित माना जाएगा।
इस निर्णय पर UPPSC के सचिव जगदीश नें कहा कि “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने स्तर पर यह निर्णय नहीं लिया है बल्कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आयोग ने यह बदलाव किया है।”
UPPSC to revise norms for mains, interviews for recruitmenthttps://t.co/LiWYbOK8XU pic.twitter.com/7VbGeAiNLL
— Hindustan Times (@htTweets) February 5, 2020