लखनऊ (UP) : मायावती नें स्वीकारते हुए कहा कि सवर्णों की आर्थिक स्थिति ख़राब बनी हुई है ।
बसपा सुप्रीमो मायावती नें एल बार फ़िर से अपने बयान से लोगों का आकर्षण खींचा है ।
आज उन्होंने देश में ग़रीबों की स्थिति को बयान करते हुए देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाया । और सरकार से खाली पड़े हुए बैकलाक पदों को भरने की बात कही ।
जबकि उन्होंने अपने बयान में ये भी माना कि दलित ओबीसी समाज के अलावा सवर्ण समाज में भी आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है।
मायावती ने अपने बयान में कहा कि “देश में खासकर एससी, एसटी, ओबीसी व अपरकास्ट समाज (सवर्ण समाज) के करोड़ो गरीबों की आर्थिक हालत लगातार काफी ज्यादा खराब बनी हुई है।”
इसके आगे उन्होंने कहा “इस सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से माँग है कि वे इन पीड़ित व उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे तथा गरीबी उन्मूलन आदि योजनाओं का सही लाभ उन्हें उपलब्ध कराए ।”
1- देश में खासकर एससी, एसटी, ओबीसी व अपरकास्ट समाज के करोड़ो गरीबों की आर्थिक हालत लगातार काफी ज्यादा खराब बनी हुई है। इस सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से माँग है कि वे इन पीड़ित व उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे तथा गरीबी उन्मूलन आदि योजनाओं का सही लाभ उन्हें उपलब्ध कराए।
— Mayawati (@Mayawati) August 18, 2019
इसके अलावा उन्होंने कहा “केन्द्र व सभी राज्य सरकरों से भी यह माँग है कि इन वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटे के रिक्त पड़े लाखों पदों को विशेष अभियान चलाकर पूरा करे ताकि इनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आ सके। देशहित में भी ऐसे कदम उठाने बहुत जरूरी हैं।”
मायावती के सवर्णों की भी बात उठाने पर एक यूजर ने जवाब में कहा “अपर कास्ट को लेकर हमारी बहना जितनी चिन्तित रहती हैं उतना तो सवर्णों के नेता भी नही रहते होंगे ।”
अपर कास्ट को लेकर हमारी बहना जितनी चिन्तित रहती हैं उतना तो सवर्णों के नेता भी नही रहते होंगे ????
— Phool Singh Bauddh (@phoolsinghbaudh) August 18, 2019