असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में जनरल का हुआ बुरा हाल, दोगुने SC/ST, तीन गुने OBC अभ्यर्थियों का चयन…!

उत्तरप्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग नें असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों में भर्ती के लिए आवेदन माँगे थे, कॉमर्स में जनरल-10, OBC-30 और SC/ST-20 सीटें थीं आरक्षित

लखनऊ (UP) : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में एक बार फिर जनरल का बुरा हाल होता दिख रहा है जहां कामर्स में इंटरव्यू के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आरक्षित की तुलना में दोगुना व तिगुना चयन हुआ है |

उत्तरप्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग नें असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों में भर्ती के लिए आवेदन माँगे थे | इसके अंदर 22 अन्य विषयों के साथ कामर्स विषय के लिए 60 पदों में भी भर्तियाँ होनी थी जिसके लिए 15 दिसंबर 2018 को पहले, 5 जनवरी 2019 को दूसरे व 12 जनवरी को तीसरे स्टेज के लिए आयोजित की गई थी |

UPHESC नें अपने आधिकारिक पोर्टल पर 21 जून को कामर्स विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है |

uphesc

आयोग की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 60 पदों में भर्ती के लिए जनरल के लिए सिर्फ 10 सीटें, OBC के लिए 30 और SC/ST के लिए 20 सीटें आरक्षित की गई थीं |

लिखित परीक्षा में अलग अलग वर्गों की मेरिट में जनरल के लिए कटऑफ़ 133.33, OBC के लिए 107.07 व SC/ST  के लिए 84.85 रही |

60 पदों की इस भर्ती में लिखित परीक्षा में 2191 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 1097 अभ्यर्थी शामिल हुए थे | अब लिखित परीक्षा की वर्गवार मेरिट के अनुसार सामान्य वर्ग के सिर्फ 55 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए नाम आया है जबकि 102 अभ्यर्थियों के साथ SC/ST अभ्यर्थियों की संख्या जनरल की तुलना में लगभग दुगुना है जबकि OBC अभ्यर्थियों की संख्या जनरल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है | और इनकी संख्या 155 है |

UPHESC COMMERCE RECRUITMENT 2019

इससे अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की अधिकारिक वेबसाइ http://site.uphesc.org/en पर जा सकते हैं |