कोरोना संक्रमण छुपाने वाली कणिका कपूर पर ‘लापरवाही’ केस में UP पुलिस दर्ज करेगी FIR !

लखनऊ (UP) : कोरोना संक्रमण छुपाने वाली कणिका कपूर पर लापरवाही के आरोप में पुलिस केस दर्ज करेगी।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजीटिव पाई गई हैं। कनिका 15 मार्च को ही लंदन से लखनऊ लौटी हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अगर कनिका कोरोना वायरस से पीड़ित थीं तो ऐयरपोर्ट पर वो चैंकिंग में क्लीयर कट कैसे निकल आईं।

ये सवाल सभी के लिए सिर दर्द बना हुआ है, लेकिन उससे भी ज्यादा सिरदर्दी की बात ये है कि भारत आकर कनिका ने तीन-चार पार्टियां अटेंड की हैं। इस बात का खुलासा खुद कनिका पिता ने किया है।

रिपोर्टों के अनुसार, यूपी पुलिस कनिका के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 269 के तहत गायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी।

जिसके अनुसार, “कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी या लापरवाही पूर्ण कार्य करता है। और जिसे वो जानता है या होने का कारण पता है कि किसी भी बीमारी के संक्रमण को दूसरे में फैलने की संभावना है। इसके लिए छह महीने तक जेल या जुर्माना या दोनों एक साथ हो सकता है।”