पाकिस्तान के प्रताड़ित हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया को देंगे भारत की नागरिकता: BJP मंत्री

कराची: पाकिस्तान के प्रताड़ित हिंदू क्रिकेटर कनेरिया को BJP मंत्री नें नागरिकता देने का आह्वान किया है।

दरअसल हाल ही में सरकारी स्पोर्ट्स चैनल पर शोएब अख्तर ने दानिश के हिन्दू होने के कारण टीम में होने वाले बर्ताव को उजागर किया है। जिसके बाद दानिश कनेरिया ने खुद आगे आकर इस बात पर मुहर लगाई है।

चर्चा में आए पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया की नागरिकता को लेकर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा बयान दिया है।

Mohsin Raza, BJP Minister UP
जारी एक वक्तव्य में BJP मंत्री मोहसिन रजा ने कहा “दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया यूसुफ़ मुहाना को मोहम्मद यूसुफ़ बना दिया गया। जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया है। तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।”

आगे उन्होंने दानिश कनेरिया की नागरिकता को लेकर कहा “वसुधैव कुटुंबकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ित जनों को आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करें। हम सम्मान के साथ उन्हें हिंदुस्तान की नागरिकता देंगे।”

आपको बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि टीम के सदस्य उनके एक ही जगह से खाना लेने से भी मना करते थे जिसपर शोएब अक्सर भड़क जाया करते थे। उनकी यही बात भारत में आग की तरह फ़ैल गयी जिसके बाद CAA के प्रसारक इसकी जरुरत को गिनाने लग गए है।

आपको बता दे कि CAA में तीन मुस्लिम देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत कि नागरिकता देने का प्रावधान बनाया गया है।

दानिश व शोएब के बयान के बाद यूपी से आने वाले राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा साहब ने उन्हें भारत कि नागरिकता लेने का प्रस्ताव दे दिया है।

वही कनेरिया के बयान के बाद यह कयास लगाए जा रह है कि दानिश कनेरिया शायद ही ऐसा कोई कदम उठाये।

ये रहे दानिश कनेरिया के कुछ ट्वीट जो पाक खिलाड़ियों को खेलते है….