कॉलेज परिसर में अब फुक सकेंगे गांजा – यूनिवर्सिटी ने दी इजाजत !

यूनिवर्सिटी के अनुसार छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के विशेष स्थानों में गांजे का सेवन कर सकेंगे फ़िलहाल अभी यहाँ स्मोकिंग की छूट मिली हुई है

 

कनाडा की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया में अब खुले आम गांजा फुका जा सकेगा। यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर जारी कर कहा है की अब खुले में कैंपस परिसर में छात्र खुले आम गांजे का सेवन बिना किसी रोक टोक के कर सकेंगे।

आपको बताते चले की कनाडा में 17 अक्टूबर 2018 से गांजा(मारिजुआना) लीगल होने जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अनुसार छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के विशेष स्थानों में गांजे का सेवन कर सकेंगे फ़िलहाल अभी यहाँ स्मोकिंग की छूट मिली हुई है।

वही कैंपस बिल्डिंग व रेजिडेंशियल एरिया के 8 मीटर के दायरे में यह प्रतिबन्ध ही रहेगा कनाडा सरकार का यह फैसला काफी विवादों से घिरा हुआ है उन्ही की विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है। देश विदेश के नशा मुक्ति केन्द्रो ने भी सरकार के फैसले का माकूल विरोध शुरू कर दिया है व कहा है की इससे युवाओ में नशे की प्रवत्ति बढ़ेगी।।