भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अज़हर ग्लोबल आतंकी घोषित

मसूद अज़हर को UN कि 1267 कमिटी के अंदर आतंकी घोषित कर दिया गया है जिससे उसकी विश्व भर में पड़ी सभी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी व उसको मिलने वाले सभी हथियार पर भी प्रतिबन्ध लग जायेगा ।

संयुक्त राष्ट्र: भारत के कठिन प्रयासों के बाद आखिरकार चीन ने मसूद अज़हर पर अपना वीटो वापस ले लिया है।

पुलवामा हमले के दोषी व मास्टर मंद मसूद अज़हर को भारत लम्बे अर्से से वैश्विक आतंकी घोषित कराने का प्रयास कर रहा था जिसपर चीन हमेशा से कुछ न कुछ बहाना बना कर वीटो करता आया था।

पिछली बार 13 मार्च को एक बार फिर से चीन ने तकनीकी कारण बताते हुए वीटो कर दिया था जिसके बाद सभी देशो की चीन पर काफी तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी।


जिसके बाद दबाव में चीन ने इस बार अपनी आपत्ति वापस ले ली है।

अब मसूद अज़हर को UN कि 1267 कमिटी के अंदर आतंकी घोषित कर दिया गया है जिससे उसकी विश्व भर में पड़ी सभी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी व उसको मिलने वाले सभी हथियार पर भी प्रतिबन्ध लग जायेगा ।

वैश्विक राजनयिक इसे भारत कि एक बड़ी कूटनीतिक जीत मान रहे है जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान का सर वैश्विक पटल पर झुक गया है व वही आतंकियों को पनाह देने वाले देशो में शुमार किये जाने कि मांग उठने लगी है।