उदितराज बोले- दक्षिण कोरिया में कोरोना जाँच तुरंत होती है, ‘वहां आरक्षण नहीं होता’- BJP नेता नें किया पलटवार

नईदिल्ली : उदितराज को दक्षिण कोरिया और कोरोना वाले बयान पर BJP नेता ने ट्रोल कर दिया।
लॉक डाउन को लेकर दिल्ली BJP व कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। दिल्ली के पूर्व BJP सांसद उदितराज जोकि अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने लॉक डाउन पर दक्षिण कोरिया की तुलना कर उसकी तारीफ की।
उदितराज नें कहा कि “दक्षिण कोरिया में covid19 की जांच मुफ्त में, तुरंत होती है। जिससे लॉकडाउन की जरूरत नही पड़ी।

अब इसके पलटवार में दिल्ली BJP नेता व दिल्ली BJP सोशल मीडिया के हेड पुनीत अग्रवाल नें कहा कि “दक्षिण कोरिया में आरक्षण भी नहीं होता है।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】