नईदिल्ली : देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी गृहमंत्री नें जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया है |
बड़गाम के जवान को गृहमंत्री नें दिया कंधा :
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सूचा देश आग की तरह धधक रहा है लोग एक ही बात कह रहे हैं कि जवानों की शहादत का जल्द बदला लो |
इसी बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नें बड़गाम के CRPF जवान के मृत अवशेषों को अपने कंधे में उठाया | DGP दिलबाग सिंह नें भी जवान को कंधा दिया |
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh and J&K DGP Dilbagh Singh lend a shoulder to mortal remains of a CRPF soldier in Budgam. #PulwamaAttack pic.twitter.com/CN4pfBsoVr
— ANI (@ANI) 15 फ़रवरी 2019
मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा पाक से भारत नें छीना :
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की शुक्रवार की बैठक में यह फैसला किया गया।