महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण लाएगी उद्धव सरकार, फडणवीस सरकार नें कर दिया था ख़ारिज ! !

मुंबई : उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना सरकार अब CMP के तहत मुस्लिम आरक्षण लाने की तैयारी में है।

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना सरकार जल्द राज्य में मुस्लिमों के लिए आरक्षण लाने की योजना में है। इसकी जानकारी उद्धव सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेखनें दी। असलम शेख नें कहा कि “महाराष्ट्र की महा विकास अगाड़ी (एमवीए) सरकार जल्द ही मुस्लिम आरक्षण लाने वाली है।”

असलम नें आगे आरक्षण लाने का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि “सरकार जल्द आरक्षण लाने वाली है क्योंकि आरक्षण महाविकास अगाड़ी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का एक हिस्सा था।”

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पहले से ही लगभग 75% आरक्षण लागू है ऐसे में और लगभग 5% या इससे अधिक आरक्षण कैसे लागू होता है, देखने का विषय होगा !

हालांकि राज्य में मुस्लिम आरक्षण नया नहीं है क्योंकि कांग्रेस व NCP के घोषणापत्र में जिक्र था। इसके अलावा फडणवीस सरकार से पिछली कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने 2014 में मुसलमानों को 5% कोटा देने वाले अध्यादेश को पारित किया था। लेकिन 2018 में, भाजपा-शिवसेना सरकार ने विभिन्न सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के फैसलों का हवाला देते हुए धार्मिक आधार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण को खारिज कर दिया था।