सीरिया के बाद अफ़ग़ानिस्तान से आधे से अधिक सैनिक वापस बुलाएगा अमेरिका

अमेरिका(पेंटागन) : अमेरिका अपने आधे लड़ाकू सैनिक अफगानिस्तान से वापस लाने का मन बना चूका है । सीरिया से सारे अमेरिकी सैनिक वापस खींचने के अपने फैसले के बाद उनके मित्र देश इजराइल ने कहा था की इसरायली सेना बिना अमेरिका के भी अपनी रक्षा करना जानती है।

ट्रम्प ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए यह फैसला लिया है वही अमेरिका के रक्षा सलाहकार जिम मैटिस इससे सहमत नहीं है, मैटिस के अनुसार यह मिडिल ईस्ट व अफगानिस्तान में शांति को बनाये रखने के खिलाफ फैसला है।


आपको हम बताते चले की इस समय अमेरिकी सेना के 14 हजार सैनिक अफगानिस्तान में अफगानिस्तानी सेना के साथ तालिबान से लोहा ले रहे है पर अब रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अमेरिका अपने आधे सैनिक जिनकी संख्या 5 हजार से अधिक बनती है उन्हें वापस अमेरिका बुला रहा है।

ज्ञात हो की अपने चुनावी दिनों में ट्रम्प बार बार यह कहते आये थे की अगर वह राष्ट्रपति बने तो दुनिया भर में तैनात अपने सैनिको को वापस बुला लेंगे उनका कहना था की क्या दुनिया भर की सुरक्षा का ठेका अमेरिका ही लेगा ?