बिहार(पटना) : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात करे तो खेसारी लाल यादव ने बिहार के हर जिले में अपनी धमक जमा चुकी है । बिहार के छपरा में जन्मे खेसारी लाल यादव बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे पर अपनी एक्टिंग और अपने कला के दम पर आज वह भोजपुरी पसंद लोगो की प्ले लिस्ट में जरूर मिल जायेंगे।
इस भोजपुरी सुपर स्टार ने वर्ष 2012 में साजन चले ससुराल से भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी जिसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही चली गई ।
हर साल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मो में खेसारी लाल की फिल्मो का नाम शामिल ही रहता हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं की खेसारी लाल यादव भी कमाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
कुछ प्रोडूसर्स ने हमें बताया की मार्किट में खेसारी की मांग को देखते हुए इनके रेट भी काफी हाई चल रहे है, आपको हम बता दे की खेसारी सिर्फ एक मूवी साइन करने के 50 से 60 लाख चार्ज करते है।
इसके अलावा स्टेज शो में भी खेसारी काफी मोटी रकम वसूल लेते है – एक शो में खेसारी को आपको बुलाना है तो आपको 10 लाख तक अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
न्यू ईयर से पहले ही खेसारी का नया गाना “लवर का ग्रीटिंग कार्ड आया है” लांच हुआ था जिसे 6 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके है अगर उनके यूट्यूब कलेक्शन और एल्बम कलेक्शन को मिला ले तो खेसारी लाल यादव की कुल कमाई 6 से 7 करोड़ के आस पास बैठती है जो उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में कमाने वालो की सूचि में टॉप पर रख देती है।