2014 में पर्चा बाँटने वाले ब्राह्मण नेता तेजस्वी सूर्या बने BJP के सबसे युवा सांसद

संसद में तेजस्वी सूर्या होंगे BJP के सबसे युवा सांसद, बिना किसी ख़ास राजनैतिक पृष्ठभूमि के BJP नें पार्टी के दिग्गज नेता अनंत कुमार की प्रतिष्ठित सीट बेंगलोर साउथ से बनाया था प्रत्याशी

बंगलौर : BJP के युवा ब्राह्मण नेता तेजस्वी सूर्या अब पार्टी में सबसे कम उम्र के सांसद बन चुके हैं और 28 साल की उम्र में पार्टी नें उन्हें बंगलोर साउथ की प्रतिष्ठित सीट दी थी और वो उसे फतह कर गए |

राजनैतिक विशेषज्ञों का मानना है कि BJP के लिए RSS एक से बढ़कर एक हीरे तरासता रहता है और काम आने पर उसे लोगों के सामने पेश भी कर देता है |

जी हाँ ऐसे ही हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के चिकमंगलूर में जन्में एक सामान्य BJP कार्यकर्ता की जो अब पार्टी की तरफ से संसद में सबसे युवा सांसद बन चुका है | नाम है इनका तेजस्वी सूर्या, सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्में तेजस्वी 2014 में पार्टी के लिए पर्चे बाँटा करते थे | लेकिन 25 मार्च का दिन था जब पार्टी हरेक राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही थी उसी में कर्नाटक की राजधानी बंगलौर की हाई फाई सीट से एक नाम आया वो था तेजस्वी सूर्या |



तेजस्वी को शायद सपने में भी ये नहीं पता रहा होगा कि जो कार्यकर्ता 2014 में पार्टी के लिए पर्चा बाँट रहा था वो एक दिन उसी पार्टी का सबसे युवा उम्मीदवार बनेगा |

TEJASVI SURYA DISTRIBUTRING PAMPHLETS IN 2014 POLLS AS BJP KARYAKRTA

रात में अपना नाम देखकर तेजस्वी हैरान हो गए उन्होंने 26 की रात में ही एक लंबा चौड़ा ट्वीट लिखा जिसमें उन्होंने PM मोदी के न्यू इंडिया की तारीफ़ करते हुए लिखा कि “OMG…OMG…! मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष नें 28 साल के लड़के के ऊपर बंगलोर साउथ की प्रतिष्ठित सीट का प्रतिनिधित्व करने के लिए भरोसा ज ताया है | और यह केवल मेरी बीजेपी में हो सकता है केवल मोदी के न्यू इंडिया में |”

इसके बाद उन्होंने अपने पार्टी BJP, RSS, ABVP व दोस्तों को इस उप्लब्धि का श्रेय दिया |



अब लिए चलते हैं तेजस्वी के बैक ग्राउंड की ओर, तो वो 28 साल के हैं LLB ग्रेजुएट हैं और पेशे से अब वकील भी हैं | कालेज के दिनों से साल 2016 तक बंगाल ABVP के सेक्रेटरी रहे बाद में भाजपा जन युवा मोर्चा (BJYM) की बंगाल इकाई के जनरल सेक्रेटरी बन गए | अब उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में बेंगलूर साउथ से कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद को 3 लाख से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दे दी और बन गए भाजपा के सबसे कम उम्र के सांसद |

तेजस्वी समय समय पर अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और बटाते हैं कि स्कूल में मैं कभी मानिटर हुआ करता था |

लोग बताते हैं कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड कोई विशेष रूप से राजनैतिक नहीं है ऐसे में उन्हें देश की सबसे बड़ी पार्टी का सबसे युवा उम्मीदवार बनाना और उस सीट पर जहां 5 बार अनंत कुमार जैसे दिग्गज नेता सांसद रह चुके हों | वाकई में किसी कार्यकर्ता के लिए इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है | कई युवा उन्हें अपना रोल माडल भी देखने लगे हैं और उनके जीवन से सीखने चाहते हैं |