नईदिल्ली : राजधानी में 10 हजार से अधिक लोगों नें CAB के समर्थन में 107 फीट लंबे तिरंगे के साथ मार्च निकाला |
दिल्ली में शुक्रवार को नागरिकता कानून का हज़ारों लोगों नें दिल खोलकर स्वागत किया| वैसे अभी तक आपने कानून के विरोध की ही ज्यादातर तस्वीरें देखी हैं |
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के हाई फाई इलाक़े राजीव चौक में CAB व NRC के केंद्र सरकार के फ़ैसले समर्थन में सभा का आयोजन किया गया था | फलाना दिखाना के को-फाउन्डर शुभम शर्मा के कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे थे जहाँ उन्होंने कई लोगों से बात की और रिपोर्ट बताई |
कई राष्ट्रवादी संगठनों जिसमें पर्यावरण व सामजिक मुद्दे पर काम करने वाली संस्था यूथ फॉर इक्वालिटी के समर्थकों नें इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
राजीव चौक में लोगों नें CAB के समर्थन वाले पोस्टर बैनर्स लहराए और भारत माता व दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए | साथ ही बंगलादेशी घुसपैठियों के लिए नारों में कहा घुसपैठियों भारत छोड़ो |
वहाँ उपस्थित लोगों नें हाल ही में CAB के विरोध में हुई दिल्ली के ही सीलमपुर इलाक़े में आगजनी व तोड़फोड़ का विरोध जताया और कहा कि ऐसे प्रदर्शनों से हमारी सुरक्षा को खतरा है अब हमें ऐसे में घर से निकलने में भी डर लगता है |
वहीं नागरिकता कानून पर लोगों नें कहा कि ये पड़ोसी देशों के सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए है भारत के लोगों के लिए इसमें कुछ नहीं है तो इसपर लोगों को क्यों डराया जा रहा है |
सभा शुरू होते होते दिल्ली के आसपास के इलाकों के लोगों सहित, IIT दिल्ली, दिल्ली युनिवर्सिटी के हजारों छात्र इस सभा में पहुंचे | इन युवाओं नें घंटों तक जोशीले नारे लगाए और बाद में 2 किलोमीटर लम्बा शांतिपूर्ण मार्च निकाला |
इस मार्च में 121 फीट लम्बा तिरंगा पकड़कर लोगों नें राजीव चौक के पास में नागरिकता कानून का समर्थन जताया |
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]