नईदिल्ली : सवर्ण सेना नें कहा कि जिन सांसदों नें धारा 370 हटने का विरोध किया है उन्हें उसकी कीमत के रूप में जूतों की माला से स्वागत करवाना पड़ेगा |
सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भागवत शर्मा नें धारा 370 हटाने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार एवं इसका समर्थन करने वाली सभी पार्टियों का धन्यवाद दिया। ऐलान करते हुए कहा कि “भारत सरकार के इस निर्णय के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। भारत के ही एक अंग में भारतीयों को समानता का अधिकार नहीं था भारतीयों को जमीन खरीदने का अधिकार नहीं था और वहां की लड़कियों से विवाह करने का अधिकार नहीं था। ऐसा कानून भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा था। इस कानून को हटाकर केंद्र सरकार ने कश्मीर को आज भारत का एक अखंड हिस्सा बना दिया है।”
इसके आगे श्री भागवत नें कहा कि “जो भी राजनीतिक दल धारा 370 हटाने का विरोध करेंगे उनके सभी नेताओं का विरोध किया जाएगा और उन सांसदों को जूतों की माला पहनाई जाएगी |सवर्ण सेना ने सभी राजनीतिक दलों को चेताया है कि राष्ट्रहित के मुद्दे पर एकजुट रहें | अगर इस मुद्दे का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया या समाज को बांटने का प्रयास किया तो नेताओं को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी |