सोशल: महान क्रिकेटर, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग BJP में शामिल…?

सोशल मीडिया में वायरल है ये खबर, "भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भारतीय जनता पार्टी में शामिल..."

नईदिल्ली : इस समय एक खबर हर जगह चल रही है जिसमें कहा गया कि वीरेंद्र सहवाग भाजपा में शामिल हो गए हैं | इस बात की जांच जब falanadikhana.com नें की तो कई सारी चीजें इससे जुड़ी निकलकर सामने आई हैं |

मीडिया में भी चली हैं सहवाग के BJP में शामिल होने को :

जैसा कि सबको पता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को बमुश्किल 3 महीने बचे हैं तो जाहिर है कि सभी पार्टियां बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी अपनी-अपनी सीट से चुनावी दंगल में लड़ने के लिए भेजेंगी | जैसा कि पहले भी कई हस्तियों को भी पार्टियां चुनाव लड़ा चुकी हैं उदाहरण जया प्रदा, राज बब्बर, हेमा मालिनी, किरण खेर नवजोत सिंह सिद्धू आदि |

तो इस बार जो खबर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुई है उसमें फेसबुक से लेकर ट्विटर तक मिल रहा है कि सहवाग BJP में शामिल हो गए हैं | लेकिन हमारी जांच में मिला कि कुछ न्यूज बेवसाइट में यह खबर जरूर आई थी कि सहवाग के नाम को लेकर भाजपा हरियाणा में विचार कांग्रेसी नेता दीपेंदर हुड्डा के खिलाफ़ लाने को विचार कर रही है और आने वाले 27 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद वहां जाएंगे | ”

news & comment for viru 

लेकिन इस खबर को लोगों नें गलत तरीके से पेश किया और लिख दिया कि सहवाग BJP में शामिल हो गए | फिर क्या था ये खबर हर जगह आग की तरह फ़ैल गई कुछ तो कहने लगे बल्ले बल्ले अब सहवाग क्रिकेट की तरह चुनाव में भी विरोधियों के छक्के छुड़ा देंगे | लेकिन हम सोचे भैयाजी आराम से इतना काहे उछल रहे हो पहले असलियत तो जान लो | 

eg of virled fb post with 10k reactions

  

सहवाग को हरियाणा की रोहतक सीट मिलने के कारण :

दरअसल वीरेंद्र सहवाग हरियाणा के नजफ़गढ़ के रहने वाले हैं अगर उन्हें हरियाणा की किसी सीट से टिकट BJP या कोई भी पार्टी देगी तो ऐसे में उन पर बाहरी होने का आरोप भी नहीं लगेगा । भाजपा के लिए यहां की रोहतक, हिसार, सिरसा सीट काफ़ी चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि 2014 में मोदी लहर के बावजूद ये सीटें भाजपा के एकाउंट में नहीं गई | आपको बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट में 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 10 बार तो अकेले हुड्डा परिवार के एकाउंट में गई हैं ऐसे में जीत की हैट्रिक जमा चुके दीपेंद्र हुड्डा को हराने के लिए कोई दमदार चेहरा चाहिए। तो कुल मिलाकर सब कुछ संभावना है वो भी भविष्य की लेकिन जो खबर है वो पूरी तरह से गलत है, फेक न्यूज है |

कोई भी व्यक्ति किस प्रक्रिया से पार्टी में शामिल होता है…?

जैसा कि खबर उड़ी कि सहवाग BJP में शामिल हुए हालांकि ये गलत खबर थी | लेकिन हम आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति, नेता या हस्ती कैसे किसी पार्टी में शामिल होता है ? उदाहरण के लिए हम सहवाग को लेकर ही चलते हैं यदि वीरू भाजपा में शामिल होते तो पार्टी खुद प्रेस कांफेरेंस करके आधिकारिक रूप से उन्हें पार्टी की सदस्यता देती है उसमें बड़े पदाधिकारी जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव, या राज्य कार्यकारिणी समिति के बड़े पदाधिकारियों का पैनल होता है |

उधर सहवाग खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम से पार्टी में शामिल होने की जानकारी देते हैं लेकिन वीरू के मामले में अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं है |