कश्मीर(पुलवामा) : कल शाम हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानो से देश भर में शोक की लहर के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये इसकी सुचना मीडिया व देश को दी है। एनएसए अजित डोभाल ने सीसीएस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कई महत्वपूर्व मुद्दों पर निर्णय लेते हुए भारतीय सेना को खुली छूट दे दी गई है।
Arun Jaitley: The 'most favoured nation' status which was granted to Pakistan, stands withdrawn https://t.co/OKHXS69Ukq
— ANI (@ANI) 15 फ़रवरी 2019
वही मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए कहा की लोगो का खून खौल रहा है जिसकी पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और पाक को अलग थलग करने की ठान ली है।
Prime Minister Narendra Modi: I pay tribute to soldiers who lost their lives in #PulwamaAttack. Our security forces have been given full freedom. We have full faith in their bravery. pic.twitter.com/kXtK3GyV70
— ANI (@ANI) 15 फ़रवरी 2019
वही अमेरिका ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिको को पाकिस्तान न जाने की चेतावनी दी है जिसका समर्थन नेपाल, रूस, बांग्लादेश और कई बड़े देशो ने किया है।
US State Department has issued a travel advisory to its citizens asking them to reconsider travel to Pakistan due to terrorism.
— ANI (@ANI) 15 फ़रवरी 2019