जो पत्रकार गया था कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो भी निकला कोरोना मरीज़ !

भोपाल (MP) : कमलनाथ के प्रेस वार्ता में गए पत्रकार को कोरोना हुआ है जिसे आईसोलेशन में भेजा गया है।

कोरोना की भयानक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है तो भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है। उधर MP में पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव होने से यहां भी संख्या 15 पहुंच गई है।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये पत्रकार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 20 मार्च वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुआ था। जिसमें पूर्व CM नें इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

इसके पहले पत्रकार की बेटी को भी पॉजिटिव पाया गया था। उसकी बेटी 17 मार्च को ही लंदन से वापस आई थी। सुखद ख़बर ये रही कि पत्रकार केे लड़के, पत्नी व घरेलू नौकरों का टेस्ट निगेटिव मिला है।

अब दोनों पिता पुत्री को प्रशासन के आदेश के बाद स्थानीय अस्पताल में क्वारन्टीन के लिए भेज दिया गया है।

प्रदेश में जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या :

जबलपुर  – 6

इंदौर       – 5

भोपाल    – 2

ग्वालियर  – 1

शिवपुरी   – 1