रूस ने दिया भारत का साथ कहा, ‘आर्टिकल 370 को सविधान के दायरे में रह कर हटाया गया’

मास्को: पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर रूस से निराशा हाथ लगी है। रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘हमने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के प्रावधान को नजदीकी से देखा है और हमने पाया की यह पूरी तरह से भारत के सविधान के दायरे में रह कर हुआ है’।

आपको बता दे कि बीते दो तीन दिनों से पाक मीडिया पर रूस का साथ होने की बाते की जा रही थी जिसके बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने स्थिति को साफ़ किया है।

साथ ही रूस ने दोनों पक्षों से बातचीत जारी रख किसी भी प्रकार के आक्रामक रुख से बचने की सलाह दी है।
आपको बता दे कि इससे पहले पाकिस्तान को अपने करीबी मित्र चीन से भी निराशा ही हाथ लगी थी। वही इस्लामिक मुल्क UAE ने भी भारत का साथ देते हुए इसे भारत का आतंरिक मुद्दा बताया था।

ज्ञात हो कि कल ही संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की सिक्योरिटी कौंसिल में कश्मीर मुद्दे को उठाने की याचिका को निरस्त करने का फैसला लिया था।