चिराग पर भड़के तेजस्वी, बोले ‘दलितों का आरक्षण छुड़ाने वाले ही आरक्षित सीट से प्रत्याशी

बिहार : राजद नेता व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नें चिराग पासवान के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने अमीर दलितों को गैस सब्सिडी की तरह आरक्षण छोड़ने के लिए कहा था

पटना (बिहार) : तेजस्वी यादव नें लोजपा नेता चिराग पासवान को आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसा है |

प्रवचनकर्ता खुद आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं : तेजस्वी 

लालू प्रसाद यादव को छोटे बेटे तेजस्वी यादव अब पूरी तरह से चुनावी रंग में दिख रहे हैं | उन्होंने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को एक बड़ी नसीहत बातों ही बातों में दे डाली |

दरअसल तेजस्वी नें चिराग के उस बयान पर जोरदार पलटी मारी जिसमें चिराग नें कहा था कि “अमीर दलितों को गैस सब्सिडी की तरह ही धीरे-धीरे आरक्षण छोड़ देना चाहिए”, तेजस्वी नें चिराग पर दलितों की चिंता न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “चिराग़ पासवान बोलते है, अमीर दलितों को आरक्षण छोड़ देना चाहिए लेकिन प्रवचनकर्ता ख़ुद आरक्षित सीट से लड़ रहे है”।

इसके आगे उन्होंने कहा “चिराग ने बाबा साहेब का संविधान नहीं बाबा गोलवलकर की “Bunch of Thoughts” पढ़ी है। SC/ST Act के विरोध में भारत बंद के दिन दिल्ली में सो रहे थे।इन्हें दलितों की चिंता नहीं” |