नईदिल्ली : सुप्रीमकोर्ट के प्रोमोशन में आरक्षण वाले फ़ैसले पर तेजस्वी यादव नें सड़क में संग्राम की धमकी दी है।
प्रोमोशन में आरक्षण को लेकर विपक्षी दलों नें केंद्र की सत्ताधारी दल को घेरना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस भाजपा को दलित विरोधी घोषित कर रही है। वहीं अब इस मुद्दे पर RJD नें भी धमकी दे डाली
वर्तमान में RJD के कर्ताधर्ता व लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव नें आरक्षण को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम करने की बात कही है।
तेजस्वी नें कहा कि “हम केंद्र की एनडीए सरकार को चुनौती देते है कि तुरंत सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर करे या फिर आरक्षण को मूल अधिकार बनाने के लिए मौजूदा संसद सत्र में संविधान में संशोधन करे।”
इसके आगे तेजस्वी बोले कि “यदि संशोधन नहीं होगा तो सड़क से लेकर संसद तक संग्राम होगा।”
हम केंद्र की एनडीए सरकार को चुनौती देते है कि तुरंत सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर करे या फिर आरक्षण को मूल अधिकार बनाने के लिए मौजूदा संसद सत्र में संविधान में संशोधन करे।अगर ऐसा नहीं होगा तो सड़क से लेकर संसद तक संग्राम होगा। https://t.co/Zo4D8kD6UL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 10, 2020
आपको बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक फैसले को लेकर प्रोमोशन में आरक्षण को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट नें ऐतिहासिक फ़ैसले में कहा था कि राज्य इस आरक्षण को देने के लिए बाध्य नहीं है। कोई भी प्रोमोशन में आरक्षण को मौलिक अधिकार का हक नहीं जता सकता।