राजकोट में भारत ने दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी जीत

पृथ्वी ने 134 रन बनाये, जबकि दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 57 रन देकर 5 विकेट झटके

राजकोट :- भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को बहुत बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी को घोषित किया।

भारत के पृथ्वी ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक लगाकर जहाँ इतिहास रचा,वहीँ बॉलर कुलदीप यादव ने भी अपने जीवन का शानदार प्रदर्शन किया। पृथ्वी ने 134 रन बनाये, जबकि दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 57 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और जडेजा ने भी शतकीय पारी खेली।

kuldeep yadav

इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनो से हरा दिया। यह टीम इंडिया की इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। वेस्टइंडीज पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी।वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये पावेल ने सर्वाधिक 83 रन बनाये। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला टेस्ट 12 अक्टूबर से खेला जायेगा।

टेस्ट मैचों में अभी तक भारत की सबसे बड़ी जीत