लखनऊ : मशहूर लेखक तारिक फ़तेह नें अयोध्या स्थित रामलला की तारीफ़ कर हज से तुलना की है।
पाकिस्तान मूल के लेखक व पत्रकार तारिक फ़तेह नें अयोध्या स्थित रामलला को लेकर बड़ी बात कही है। बुधवार को वो उत्तरप्रदेश के दौरे पर थे जहां उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
लखनऊ में CM योगी से मुलाकात के दौरान तारिक़ नेें हिंदुस्तान के इतिहास और विरासत पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया, और भारत के लोकाचार के लिए अयोध्या और रामजन्मभूमि का महत्व भी एक दूूूसरे के साथ साझा किया।
इसके अलावा तारिक़ फ़तेह नें रामलला के दर्शन भी किए औऱ प्रख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी से भी राम जन्मभूमि को लेकर चर्चा की। उस दौरान फ़तेह नें कहा कि “मैं आज रामलला के दर्शन कर आया, मेरा हज हो गया”।
“मैं आज रामलला के दर्शन कर आया, मेरा हज हो गया”
अयोध्या होकर लखनऊ, आज घर पर पधारे आदरणीय @TarekFatah जी।
आज का दिन, आज हुए संवाद की स्मृतियां सदा साथ रहेंगी।
स्वस्तिकामना सदा ? pic.twitter.com/OxtwOiwYLA— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) January 22, 2020
उन्होंने कल अवध विश्वविद्यालय में आयोजित श्री राम पर एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया जहां उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास की तारीफ़ की।