तानाजी नें बनाया इतिहास, पहली बार एक साथ फ़िल्म देखने गए तीनों सेना प्रमुख !

नईदिल्ली : मराठी योद्धा की वीरता वाली फ़िल्म तानाजी को देखने तीनों सेनाओं के प्रमुख सिनेमाघर पहुंचे।

आज अजय देवगन-कॉजोल व उनकी फ़िल्म सुपर हिट फिल्म ताना जी के लिए इतिहास बना। दरअसल तनाजी की अहमियत तब और बढ़ गई जब तीनों रक्षा सेनाओं के प्रमुख फ़िल्म को देखने के लिए स्वयं पहुंचे।

रविवार को नईदिल्ली स्थित एक सिनेमाघर में थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाड़े, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया व नौसेना प्रमुख करमवीर सिंह ऐतिहासिक फ़िल्म को देखने पहुंचे।

तीनों सेना प्रमुखों के साथ फ़िल्म के अहम किरदार अजय देवगन भी मौजूद रहे। अजय देवगन नें सेना प्रमुखों द्वारा फ़िल्म देखे जाने पर कहा कि “तीनों सेना प्रमुखों के साथ शाम बिताकर अभिभूत महसूस कर रहा हूँ, समय देने के लिए शुक्रिया।”

आपको बता दें कि अजय देवगन व कॉजोल के किरदार वाली तानाजी 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक के साथ ही रिलीज हुई थी। ताना जी मराठी योद्धा तानाजी मालुसरे की वीरता पर आधारित है। फ़िल्म एक हफ्ते के अंदर ही 2020 की पहली फिल्म बनीं बन गई जिसने 100 करोड़ की कमाई की।