सुरेश रैना नें मोदी सरकार का किया धन्यवाद, बोले- जल्द वापस जाएँगे कश्मीरी पंडित

नईदिल्ली : क्रिकेटर सुरेश रैना नें मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए कश्मीर वापस जाने का ऐलान किया है।

कल रविवार को 19 जनवरी 2020 को जब कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के 3 दशक पूरे हुए हैं। पूरे विश्व भर से समुदाय नें फ़िर से वापस जाने की घोषणा की है। जिसके लिए वर्तमान की केंद्र सरकार से पंडितों नें अनुरोध कर पुनर्वास के लिए कदम उठाए जाने की अपील की है। कल जम्मू में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित किया गया।

पंडितों नें कहा 30 साल हो गए हैं हमारी कोई सुध नहीं ले रहा हम अपने घरों को वापस जाना चाहते हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना नें कश्मीरी पंडितों की मुश्किल परिस्थितियों में कदम उठाए जाने के लिए तारीफ़ की है।

क्रिकेटर सुरेश रैना नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की, कहा “कश्मीरी पंडितों की स्थिति में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को धन्यवाद ।”

रैना नें कश्मीरी पंडितों के वापसी की बातें करते हुए कहा “हम सभी बहुत जल्द ही वापस जाएंगे”।