नईदिल्ली : SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी ।
मार्च 2018 के सुप्रीम कोर्ट के SC/ST एक्ट वाले आदेश की समीक्षा की मांग करने वाले केंद्र सरकार के अनुरोध, जिसने एक्ट के कड़े प्रावधानों को कथित रूप से कमजोर कर दिया था, उसको आज शुक्रवार 13 सितंबर को शीर्ष अदालत की तीन-न्यायाधीश वाली पीठ के पास भेजा गया। और ये टॉप 3 बेंच वाली पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी ।
3 Supreme Court judges to hear Centre’s plea to recall order on Dalit law.
Read here https://t.co/V4LOCmdaaC pic.twitter.com/kA4RJ0Gthy
— NDTV (@ndtv) September 13, 2019
एक याचिका ने सुप्रीम कोर्ट से मार्च 2018 के अपने आदेश को वापस लेने के लिए कहा है, जिसमें कहा गया था कि एससी / एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत शिकायतों के लिए तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी।