दीपिका पादुकोण के लिए बढ़ी मुश्किलें, अब सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता जारी करेगा अवमानना नोटिस !

नईदिल्ली : दीपिका पादुकोण की फ़िल्म के लिए बड़ी मुसीबत अब सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा नोटिस भेजा जाएगा।

सिर मुड़ाते ही ओले गिरने का अर्थ आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के JNU समर्थम से समझ सकते हैं।

कल ही दीपिका JNU छात्रों के समर्थन में कन्हैया कुमार के साथ आज़ादी आज़ादी ने नारों में शामिल हुई थीं कि उनकी आगामी फिल्म छपाक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

Dipika Padukone in JNU

दरअसल दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाया गया कि वो JNU में अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए कन्हैया कुमार के साथ खड़ी हुई। आपको बता दें कि इस फ़िल्म की प्रड्यूसर मेघना गुलज़ार व दीपिका ख़ुद हैं।

वहीं उनकी फ़िल्म पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया कि जब फ़िल्म असली घटना पर आधारित है तो आरोपी का नाम क्यों बदला गया।

यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिस तेजाब फेंकने वाली घटना पर फ़िल्म बनाई गई है उसमें आरोपी नसीम खान नामक व्यक्ति था जिसका फ़िल्म में नाम राजेश शर्मा किया गया है।


इसी सवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ईश करण सिंह भण्डारी नें फ़िल्म के प्रोड्यूसर पर लीगल नोटिस भेजनी की बात कही है।

ईश करण नें फ़िल्म के जरिए हिंदुओं का अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि “फिल्मों में हिंदू नाम से वास्तविक जीवन में मुस्लिम होने वाले अभियुक्तों को बदलने के लिए यह धर्मनिरपेक्षता नहीं है। यह हिंदुओं की बदनामी है।”

आगे उन्होंने कहा कि धर्म के विपरीत नाम बदलने को लेकर दीपिका व उनकी टीम को लीगल नोटिस भेजेंगे।


आपको बता दें कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन के लिए ही दीपिका फिलहाल दिल्ली आई हुई थीं।

Deepika with JNU Students

हालांकि फ़िल्म को लेकर बॉयकॉट और नोटिस जैसे विवाद पहले से ही घिर गए हैं ऐसे में फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में चलेगी इसको लेकर थोड़ी मुश्किलें खड़ी होती नजऱ आ रही हैं।

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]