सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाई माँग- ‘रामसेतु को जल्द राष्ट्रीय धरोहर घोषित करे मोदी सरकार’

नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की है।

लॉक डाउन में जनता की मांग पर दूरदर्शन पर ऐतिहासिक रामायण सीरीज का प्रसारण पिछले 28 मार्च से किया जा रहा है। रामायण में इस समय श्री राम व उनकी सेना द्वारा समुद्र लांघने की तैयारी की जा रही है। लंका में प्रवेश करने के लिए नल और नील रामसेतु का निर्माण कर रहे हैं।

इसी रामसेतु को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस भी छिड़ गई जिसमें माँग की जा रही है कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना चाहिए। और आज रामसेतु ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है। रामसेतु को साइंस चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के वैज्ञानिक भी इसकी मौजूदगी का दावा करते हैं।

वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी जिन्होंने इसको बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता तय किया उन्होंने फिर से रामसेतु पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोदी सरकार से राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की है।

स्वामी ने एक बयान में कहा कि “राष्ट्रीय धरोहर स्मारक के रूप में नरेंद्र मोदी राम सेतु की आधिकारिक अधिसूचना में देरी क्यों कर रहे हैं ?”

आगे उन्होंने रामसेतु मामले में हिन्दूओ के अलावा अन्य किसी धर्म की संलिप्तता को नकारते हुए कहा कि “चिंता करने के लिए कोई मस्जिद और चर्च या कोई विवाद नहीं है। 2006 के मेरे याचिका को सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के अनुसार जल्द ही सूचीबद्ध किया जाएगा।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】