दिल्ली में बंद होंगे पेट्रोल पंप नहीं मिलेगा तेल!

दिल्ली में 22 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से 23 अक्टूबर सुबह 5:00 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

नई दिल्ली : आए दिन देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोगो की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तेल के दामों में कटौती कर कुछ राहत देने की कोशिश जरूर की थी। परंतु दिल्ली वालों के लिए राहत के साथ साथ अब एक और नई परेशानी मुँह बाए खड़ी हो गयी है।

खबर है कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की मांग को लेकर 1 दिन तक हड़ताल करने का ऐलान किया है। इसकी वजह से दिल्ली में 22 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से 23 अक्टूबर सुबह 5:00 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम करने का ऐलान किया था तथा साथ ही राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को भी घटाने का आदेश दिया था परंतु इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट यह कह कर कम करने से मना कर दिया था की राज्य में पहले से ही देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम वैट वसूला जाता है।

COURTESY : INDIAN EXPRESS

जिससे आक्रोशित होकर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध करने के लिए एक दिनी बंद का ऐलान कर दिया है और यह मांग रखी है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट को जल्द से जल्द कम किया जाए। फिलहाल दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा इस विरोध के प्रति दिल्ली सरकार ने अपना कोई रुख साफ नहीं किया है।

बेशक यह लड़ाई और यह विरोध दिल्ली सरकार और पेट्रोल कारोबारियों के बीच है परंतु इसका खामियाजा दिल्ली की आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इससे पहले भी दिल्ली की जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से परेशान थी पर अब इस बंद के कारण उन्हें कुछ और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।