अखिलेश यादव की पार्टी सपा की माँग- भारतीय सेना में बनें ‘अहीर रेजिमेंट’ !

लखनऊ (UP) : अखिलेश यादव की पार्टी सपा नें एक बार फ़िर सेना में अलग से ‘अहीर रेजिमेंट’ बनाने की माँग की है।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने भारतीय सेना की रेजिमेंट में अहीर रेजिमेंट बनाने की माँग सपा नें इसलिए की है क्योंकि आज का दिन होता है जब साहस और बलिदान की अमर गाथा 1962 भारत-चीन ‘रेजांगला’ युद्ध के शौर्य दिवस के अवसर पर कुमाऊं रेजिमेंट की अहीर कंपनी के अमर शहीद 114 जवानों को याद किया जाता है।
Rezang La War 1962

और इसी अवसर पर सपा नें कहा “देश के सबसे साहसिक युद्ध रेजांगला के शहीदों की याद में हम अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग दोहराते हैं।”

इस माँग को सपा नें 2019 लोकसभा चुनाव के अपने मेनिफेस्टो में भी रखा था।
SP Supremo Akhilesh Yadav with Manifesto 2019 LS Polls
आज़ ही के दिन 18 नवम्बर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान 18000 फीट की उचाई पर रेजांगला पोस्ट पर 120 सैनिकों में से अहीरवाल क्षेत्र के 114 वीर जवानों ने शहादत लेकर सैन्य इतिहास में एक मिशाल पेश की थी।
Martyrs of Rezang La War 1962
RJD सहित उनके नेताओं नें इस दिन को यादव शौर्य दिवस के नाम से ट्विटर पर याद किया है। तेजस्वी यादव के सलाहकार व RJD नेता संजय यादव नें बताया कि “विश्व इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी विरोधी सैनिक देश ने दूसरे देश के सैनिको को इतना सम्मान दिया।”

“चीनियों ने वीर शेरों की लाशों को कम्बल से ढक, उनके सिर के साथ उनकी बन्दूक को खड़ा कर, एक कार्ड पर “बहादुर” लिख, उसे उनके सीने पर रख लाल सलाम दिया।”

उस युद्ध में भारतीय जवानों ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए 1300 चीनियों को मार गिराया था। उन वीर जवानों की याद में रेजांगला के चुशूल में अहीर धाम स्मारक भी बना हुआ है जो इन वीर सैनिकों की बहादुरी और साहस का गवाह है।

Ahir Dham