चेन्नई : चेन्नई स्थित पायलट अभिनन्दन के परिवार में अपने बेटे को वापस लाने की छटपटाहट साफ़ देखीं जा सकती है। अंग्रेजी अख़बार “THE HINDU” को दिए इंटरव्यू में अभिनन्दन के चाचा ने कहा की टीवी पर पायलट अभिनन्दन की वीडियो देख कर काफी घबराया हुआ हूँ, हमें किसी भी हाल में अभिनन्दन वापस चाहिए”।
वही विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करके साफ़ कर दिया गया है की अगर हमारे पायलट को खरोच तक आयी तो पाकिस्तान को उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
जिनेवा केवेन्शन का हवाला देते हुए मंत्रालय ने साफ़ किया की पायलट की वीडियो जारी करके पाकिस्तान ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लघन किया है।
भारत के बेहद कड़क रुख के बाद पाक आर्मी की तरफ से एक वीडियो भी जारी की गयी है जिसमे अभिनन्दन चाय पीते हुए दिख सकते है वही उस वीडियो में वह काफी सहज नजर आ रहे है।
दरअसल कल दोपहर पाक की ओर से एक वीडियो जारी करके दिखाया गया था की अभिनन्दन उनकी गिरफ्त में है जहा अभिनन्दन से पाक आर्मी सवाल जवाब करती हुयी नजर आ रही है।
अभिवंदन से जब उनका नाम और बैच पूछा गया तो उन्होंने बता दिया परन्तु जब उनसे एयर फाॅर्स और आर्मी के बारे में अधिक जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कहा “Sorry sir.That’s all I’m supposed to tell you”
जवान का जज्बा और जोश पाक आर्मी के कब्जे में आकर भी कम नहीं पड़ा था। पुरे जज्बे के साथ जवान ने अधिक जानकारी देने से मना कर दिया जबकि उन्हें पता था की इसका अंजाम बहुत ही दर्दनाक हो सकता है।
पूरा देश पायलट अभिनन्दन की वापसी को लेकर दुआए कर रहा है वही भारत सरकार पायलट की वापसी को बेहद संजीदगी से ले रही है।