फ्लिपकार्ट का दावा एक घंटे में बिके दस लाख मोबाइल

फ्लिपकार्ट ने सेल के दिन को भारतीय रिटेल के इतिहास में सबसे बड़ा "बिक्री दिवस" कहा है और यह भी कहा है कि "दुनिया में एक दिन में इतने मोबाइल पहली बार बिके हैं।

दिल्ली (भारत):- गुरुवार को मध्यरात्रि से फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल शरू हुई,परन्तु फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्यों को बुधवार 9 बजे ही इस पर पहुंच मिल गयी थी। इस सेल में सबसे ज्यादा मोबाइल पर छूट दी गयी है।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 11 अक्टूबर को आंकड़े प्रस्तुत किये है और इस सेल के दिन को भारतीय रिटेल के इतिहास में सबसे बड़ा “बिक्री दिवस” कहा है और यह भी कहा है कि “दुनिया में एक दिन में इतने मोबाइल पहली बार बिके हैं।

 

फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि गुरुवार को “बिग बिलियन डेज सेल” की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है और वो भी मात्र 26 घंटे में। फ्लिपकार्ट ने कहा कि पिछले साल हमने 5 दिनों की बिलियन डेज सेल में जितनी बिक्री की थी, उतनी हमने इस सेल के शरुआती 26 घंटो में कर दी है । फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने एक घंटे में 10 लाख हैंडसेट बेचे है और दिन में 30 लाख से अधिक।

फ्लिपकार्ट ने कहा है कि बिक्री के दौरान 30 से अधिक विशेष मॉडल है। उसने कहा कि अच्छी बिक्री का होना सैमसंग,शीओमी,रीयलमे और हॉनर जैसे विशेष मॉडल का परिणाम है।

“बिग बिलियन डेज सेल” के दौरान फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 मिलियन बताई जा रही है।