नईदिल्ली : बरेली केस में अब लोगों का गुस्सा एंकर अंजना और आजतक पर फूट चूका है इसे बायकाट करने के लिए लोगों नें ट्विटर-फ़ेसबुक सहित सोशल मीडिया में बायकाट करने की मुहीम शुरू कर दी है |
बरेली केस हर पल कुछ न कुछ नया करता जा रहा है जहाँ मन्दिर के पुजारी नें दावा किया कि जिस शादी के प्रमाण पत्र की बात मीनाक्षी और अजितेश कर रहे हैं वो हमारे यहाँ से जारी ही नहीं किया गया |
वहीं सोशल मीडिया में लोग लड़की के पिता राजेश मिश्रा का समर्थन करते नजर आ रहे हैं लगभग सोशल मीडिया में यूजर्स यही लिख रहे हैं कि “प्यार कितना बड़ा भी हो मगर वो प्यार पिता के प्यार से बड़ा नहीं हो सकता |”
खबर लिखे जाने तक भारत में ट्विटर में 3 हैसटैग #शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप, #SakshiMishra, #boycottAajtak, काफ़ी अधिक ट्रेंड कर रहा है |
वहीं लोग इस बात को लेकर मीडिया पर बरस रहे हैं कि बिना वजह से मीडिया नें लड़की के पिता को बार-बार प्रश्न पूछे और उन्हें परेशान किया |
हालाँकि बेटी के पिता राजेश नें भी इसको लेकर मीडिया से अनुरोध किया था कि “मीडिया में मेरे बारे में गलत खबर चलाई, और इस तरह हमें परेशान न करें, घर में पत्नी बीमार है, मैं अपने काम में व्यस्त रहता हूँ और मेरी पत्नी दिनभर मीडिया में चल रही खबर से और परेशान हो रही है | कृपया मुझे परेशान न करें वरना मैं आत्महत्या कर लूँगा |”
उधर पिता का पक्ष लेने वाले लोगों नें न्यूज चैनल आजतक व उसकी एंकर अंजना ओमकश्यप पर जमकर हमला बोला और बात यहाँ तक आ गई लोगों नें ट्विटर में “शर्मनाक अंजना ओमकश्यप” व “बायकाट आजतक” के नाम से ट्रेंड शुरू करा दिया |
लोग कई तरह तरह की बातें लिख रहे हैं हमनें उदाहरण के लिए कुछ को लगा दिया और जो भी वो कह रहे हैं वो उनकी वैयक्तिक आज़ादी है :
Absolutely….After all this is a family matter & no constitution has given anyone the right to interfere so much in other’s family disputes. ..Just for Trp they are defaming and torturing her father&family.#शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप #boycottAnjana#boycottAajtak
— utkarsh parashar (@utkarshparash16) July 13, 2019
#शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप I AM surprised that such a huge importance is being given to a foolish girl who eloped at her own will and now she wants that her parents should accept her.
— dhruv kumar sharma (@Dhruvkumarsh) July 13, 2019
@anjanaomkashyap you harassed and humiliated a father just for Trp in a live show on national television. shame on you. #शर्मनाक_अंजनाओमकश्यप #boycottAajtak
— Rajeev Tripathi (@Rajeev_Tri) July 13, 2019
शर्म करो आजतक क्या कोई खबर ही नही मिल रही तुमको। #boycottAajtak pic.twitter.com/I9nax7tgST
— Govind Rajvansi (@GovindRajvansi) July 13, 2019