नईदिल्ली : गायक कैलाश खेर नें CAB पर मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा सरकार पर हमारी आस्था है, सही कर रहे हैं।
हाल ही में संसद से पारित नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर मशहूर गायक कैलाश खेर ने सरकार का खुलकर समर्थन किया है। कल मीडिया से बातचीत में जब उनसे नागरिकता कानून पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने इस कानून पर केंद्र की मोदी सरकार का सीधे-सीधे साथ दिया।
कैलाश खेर नें नागरिकता कानून पर कहा “हम कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं, भारत सरकार पर हमारी पूरी आस्था है गुणवंतों पर, ज्ञानियों पर। हमारे पूर्वज पर इतनी अटूट आस्था है कि देखे जैसे मैंने बताया ज्ञानी से भी भयानक अल्पज्ञानी होते हैं।”
आगे उन्होंने विरोध करने वालों पर कानून को न समझने का आरोप लगाया और कहा “आप आधे अधूरे ज्ञान की वजह से आपको पता भी नहीं ना हो किस पीड़ा से युक्त है फिर भी आप शोर मचा रहे हैं कि मैं पीड़ित हूं पीड़ित हूं। तो समझिए आप गड़बड़ में हैं।”
इसके बाद कैलाश खेर नें वर्तमान सरकार के भारी बहुमत मिलने का मुद्दा उठाया और कहा “आप अपना ज्ञान बढ़ाइए, और तब आपको पता चलेगा। 125 करोड़ की आबादी ने इतना बड़ा बहुमत चुन के किसी को भेजा हो संसद में, लोकतंत्र के मंदिर में भेजा है। कोई वो अंधे तो नहीं है ना ! “
“चलो दो आदमी अंधे हो सकते हैं 5 आदमी हो सकते हैं 10 आदमी गलत कर सकते हैं लेकिन क्या दुनिया में 150 करोड़ लोग गलत करेंगे। और कहेंगे जाइए आप को बहुमत दे रहे हैं आप बैठिए संसद के मंदिर में, देवता भी आप हैं उसके बाद में मंदिर में।”
अंत में उन्होंने कानून को सही बताते हुए कहा “देवता अपने तरीके से सही कर रहे हैं, जो 70 सालों में सही नहीं हुआ। तो इसका मतलब आप गलत है या फिर वह देवता गलत हैं !”
PM मोदी के नवरत्नों में मैं एक, नागरिकता कानून से काफी लोग खुश: कैलाश खेर @NavbharatTimes #CAASupport @Kailashkher @PMOIndia @narendramodi @CMOfficeUP @myogiadityanath @SudhirMisraNBT @rajksinghNBT @manishsNBT @NBTLucknow pic.twitter.com/vhg6x43xfS
— DineshChandra Mishra (@DineshMishraNBT) December 26, 2019
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद]