अमृतसर (पंजाब) : पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेसी नेता सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत के जरिए आतंक का हल निकालने पर जोर दिया है |
आतंक के हल के लिए बातचीत व कूटनीति अहम : सिद्धू
पंजाब सरकार में मंत्री व कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू नें बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि ” मैं अपने इस विश्वास के साथ खड़ा हूं कि सीमा के अंदर और इसके पार से संचालित आतंकी संगठनों की उपस्थिति व गतिविधियों का दीर्घकालिक हल खोजने में बातचीत व कूटनीतिक दवाब अहम भूमिका निभाएगा| ”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “आतंक का हल शांति, विकास व प्रगति है, बेरोजगारीम घृणा और भी नहीं| ”
मैं अपने बयान पर मजबूती के साथ खड़ा हूँ : सिद्धू
आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 44 CRPF के जवानों की निंदा करते हुआ एक सवाल के जवाब में बयान दिया था कि ” क्या कुछ लोगों के कारण पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है ? ”
इसके बाद उनके इस बयान की खूब किरकिरी हुई थी यहाँ तक कि लोगों नें सोशल मीडिया में उनके ख़िलाफ़ ट्रेंड चलाए कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से निकाला जाए नहीं तो हम सोनी टीवी को दर्शक देखना ही छोड़ देगे | इसके बाद सोनी टीवी ने शो के जज के रूप में उनकी कुर्सी छीन ली |
लेकिन वायुसेना द्वारा जैश के आतंकी ठिकानों में स्ट्राइक के बाद उन्होंने फिर कहा कि ” मैं इस सिद्धांत के साथ आज भी खड़ा हूं कि कुछ लोगों के कारण पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता| ”
{Inputs from news agency}