चंडीगढ़ (पंजाब) : पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेसी नेता सिद्धू नें भारतीय वायुसेना पर सवाल खड़े किए हैं | उन्होंने स्ट्राइक का मकसद भी पूँछा है |
300 आतंकी मरे या नहीं…? सिद्धू
कांग्रेसी नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर लोगों के चंगुल में फँस गए हैं और उन्हें लोगों नें सोशल मीडिया में ट्रोल करना भी चालू कर दिया है |
सोमवार को उन्होंने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाया | अपने एक ट्वीट संदेश में उन्होंने पूँछा कि ” 300 आतंकी मरे या नहीं ? फिर क्या इरादा था ? क्या आतंकी मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने ? क्या ये चुनावी हथकंडा था ? ”
सेना पर राजनीति करना बंद करो : सिद्धू
कांग्रेसी नेता सिद्धू नें हालांकि एक नसीहत सरकार को भी दे डाली | उन्होंने कहा कि ” हमारी जमीन में ही विदेशी दुश्मनों से लड़ाई की आड़ धोखा है ” |
इसके आगे उन्होंने कहा कि ” सेना पर राजनीति करना बंद करें, यह उतनी ही पवित्र है जितना कि देश ” |
300 terrorist dead, Yes or No?
What was the purpose then? Were you uprooting terrorist or trees? Was it an election gimmick?
Deceit possesses our land in guise of fighting a foreign enemy.
Stop politicising the army, it is as sacred as the state.
ऊंची दुकान फीका पकवान| pic.twitter.com/HiPILADIuW
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) 4 मार्च 2019