प्रभु श्री राम अब रामेश्वरम् से आने वाली “श्री रामायण एक्सप्रेस” वाया दिल्ली से जाएँगे अयोध्या

रेल मंत्रालय से मिली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी, विशेष ट्रेन राम से संबंधित तीर्थस्थलों का कराएगी भारत से लेकर लंका तक का सफर

नईदिल्ली : लंबे अरसे से देश में राम को लेकर चर्चा है ख़ासकर उन राज्यों में जहां चुनाव होने हैं | राम मंदिर का मुद्दा तो ऐसा बना है कि जैसे सभी पार्टियां उसी के भरोसे ही 2019 की जंग जीतेंगी |

हाल ही में कई दलों के नेताओं नें राम मंदिर के समर्थन में सुर छेड़े हैं | यूपी के सीएम योगी जी नें भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही था, और वहां राम मंदिर ही बनेगा | लेकिन कोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए, जो होगा वो सब सही होगा  | ”

pc: google images

इधर भारतीय रेलवे प्रभु श्री राम में आस्था रखने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात लाई है | इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोएल नें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी |

जहां प्रभु श्री राम चले, वहां चलेगी श्री रामायण एक्सप्रेस :

श्री राम के भक्तों के लिए अब रेलवे चालू कर चुका है एक स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन जोकि भक्तों को उन तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी जो स्थान भगवान श्री राम से संबंधित  है |

रेलवे नें यह विशेष ट्रेन ” श्री रामायण एक्सप्रेस ” के नाम से चलाई है | देश में जितने स्थल श्री राम से संबंधित हैं उन्हीं स्टेशनों से होते हुए यह ट्रेन श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा के साथ दर्शन कराएगी |

pc: google images

14 नवंबर से चालू हुई यह एक्सप्रेस ट्रेन भारत के अलावा श्री लंका के तीर्थस्थलों का भी भ्रमण कराएगी | यह यात्रा 15 रातें और 16 दिन में पूरी होगी | भारतीय स्थलों में भ्रमण लिए प्रति व्यक्ति 15120 रुपए व श्री लका के लिए 36970 रुपए |  टिकट के इन पैसों में रेलवे विशेष पैकेज देगा जिसमें कई सुविधाएं होंगी |

रामायण एक्सप्रेस इन स्थानों से गुजरेगी :

अयोध्या – चित्रकूट – हम्पी – दिल्ली – नासिक – प्रयाग – वाराणसी – रामेश्वरम 

यात्री टिकट आनलाइन बुक क्र सकते हैं, इसके लिए आप दी गई रेलवे पर्यटन की आधिकारिक बेबसाईट पर क्लिक भी कर सकते हैं https://www.irctctourism.com/