राहुल की टिप्पणी के बाद भड़की शिवसेना, बोली गांधी-नेहरू नहीं सावरकर नें भी दिलाई आज़ादी

मुबंई : सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना नें कांग्रेस को घेर लिया और कहा उनकी तौहीन न करे पार्टी।

सावरकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र में हाल ही में सियासत से प्रेम रचाने वाली कांग्रेस व शिवसेना आमने सामने आ चुकी हैं।

Sanjay Raut, Shivsena
दरअसल आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस नें केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में ख़िलाफ़ भारत बचाओ रैली का आयोजन किया था।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता थे।

रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें वीर सावरकर पर निशाना साधा और उन्हें कमजोर साबित करने की कोशिश की। राहुल अपने रेप इन इंडिया वाले आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए फ़िर वही बात दोहराई कि वो माफ़ी नहीं मांगेंगे।

हालाँकि इसके लिए राहुल गांधी नें सावरकर को अपने भाषण में इस्तेमाल किया। राहुल बोले -“मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है, जो माफ़ी मांग लूँगा। सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता मांगेगा।”

वहीं शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत नें राहुल गांधी के बयान पर तुरन्त पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “सावरकर महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि पूरे देश के भगवान हैं।”

इसके बाद कहा “जितना बलिदान नेहरू व गाँधी जी देश ने देश की आज़ादी के लिए दिया है उतना ही सावरकर नें भी। इसलिए इस देवता का सम्मान करना चाहिए, इससे कोई समझौता नहीं।”

शिवसेना नेता संजय राउत नें आगे कहा “मैं पण्डित नेहरू व महात्मा गांधी को मानता हूँ, इसलिए सावरकर का अपमान न करो।”

हालांकि राउत के बयान को कांग्रेस किस तरह लेती है ये वक़्त बताएगा।