“एमपी मेरा मंदिर, जनता मेरी भगवान” : शिवराज मामा

भाजपा की हार के बाबजूद पूरे राज्य में निकालेंगे आभार यात्रा, 3 बार के सीएम इस बार बुधनी सीट से 58999 की बंपर वोटों से जीते हैं

भोपाल (एमपी) : आजकल की चुनावी सरगर्मियों के बीच एक बड़ी ही खूबसूरत लाइन एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री यानी शिवराज सिंह और लोगों के मामा की हर जगह दौड़ रही है कि ” हर गली में तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं ” | हो भी क्यों न ? कुर्सी छोंड़ते हुए वो अपने दुश्मनों को भी भा गए और अपने प्रेमियों को भावुक कर गए |

यहीं जिऊंगा, यहीं मरूंगा : शिवराज सिंह 

भले ही शिवराज सिंह अब एमपी के सीएम न हों लेकिन हमेशा कि तरह अपनी सरल सहज और मीठी बातों के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं |

दरअसल एक इन्टरव्यू में उनसे पूंछा गया कि क्या आप अब आगे आने वाले समय में दिल्ली की राजनीति में रूचि लेंगे ? ” उन्होंने सीधा जबाब दिया और कहा कि ” नहीं, मध्यप्रदेश में जिऊंगा और मध्यप्रदेश में ही मरूंगा मगर अपनी जनता को छोंड़कर कहीं नहीं जाऊंगा ” |

घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं, बेझिझक मेरा पास आ सकते हैं : ट्वीट 

कुछ देर पहले मामा जी ने अपने एक ट्वीट संदेश में बात खी जिसने फिर लोगों को मोहित किया उन्होंने कहा ” एमपी मेरा मंदिर और यहाँ की जनता मेरी भगवान है | मेरे घर के दरवाजे आज भी राज्य के लोगों के यथासंभव मदद खातिर सदैव खुले हैं ” |

हालांकि राज्य में मामा सत्ता का चौका नहीं मार पाए किंतु वो अपनी परंपरागत बुधनी सीट से इस बार भी 58999 के भारी मतों से विजयी हुए | इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि ” अब मैं चौकीदारी करूंगा, कांगेस ये न माने कि विपक्ष कमजोर है ” |