मुंबई : कोरोना के लिए मंदिरों में अब शिरडी साईं नें भी 51 करोड़ रुपये दान का घोषणा किया है।
कोरोना महामारी के खिलाफ में अब देश के कई मंदिर आर्थिक लड़ाई लड़ने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मशहूर शिरडी साईं मंदिर नें 51 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
#Breaking | Shirdi Sai Sanstha to contribute Rs 51 crore towards CM Fund for Coronavirus. | #CoronaHarega pic.twitter.com/wRQ9iM4mPd
— TIMES NOW (@TimesNow) March 27, 2020
शिरडी साईं संस्थान महाराष्ट्र राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये दान करेगी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इससे बड़ी मदद मिलेगी। बता दें कि शिरडी साईं ट्रस्ट में हर साल करोड़ों रुपये का चंदा चढ़ता है।
इससे पहले पटना के महावीर मंदिर नें 1 करोड़ रुपये दान दिए थे। वहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्य के कई मंदिरों नें भी कोरोना के लिए अपना योगदान दिया है।